उन्नाव: कोरोना संकट को देखते हुए शासन की तरफ से उन्नाव जिले में तैनात नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में आई शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में ऑनलाइन या ऑफलाइन आ रही शिकायतों का निस्तारण समय रहते किया जाए. साथ ही बाहर से आने वाले प्रवासियों श्रमिकों को दी जा रही खाद्यान्न सामग्री की फीडिंग कराई जाए.
उन्नाव: नोडल अधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण - उन्नाव की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने सभी रजिस्टरों की जांच की और अधिकारियों को कंट्रोल रूम में आने वाली हर समस्या का निस्तारण कराने के दिशा निर्देश दिए. नोडल अधिकारी ने इस दौरान प्रभारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक राकेश गुप्ता और कंट्रोल रूम प्रभारी उप जिलाधिकारी अरुण कुमार राय को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी देख-रेख में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आ रही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं. इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहें.