उन्नाव :जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग से होते हुए हूटर बजाती लग्जरी गाड़ियों का काफिला निकला. साेमवार की दाेपहर निकले काफिले पर जिसकी भी नजर पड़ी वह हैरान रह गया. काफिले में करीब 6 युवक ब्लैक कैट कमांडो के लिबास में निजी असलहा लेकर चल रहे थे. काफिला कई अन्य रास्ताें से भी गुजरा. स्थानीय चौकी पुलिस काे भी इस काफिले के बारे में काेई जानकारी नहीं है. धारा 144 लगे होने के बावजूद यह काफिला निकाला गया.
काफिला हरदोई की ओर से मुरादाबाद कस्बे के प्रमुख मार्ग से गुजरा. इसमें असलहे का प्रदर्शन भी किया गया. काफिले में करीब 6 लोग ब्लैक कैट कमांडो जैसी वर्दी में थे. वे निजी असलहा लहराते हुए चल रहे थे. लगभग सभी गाड़ियों की खिड़कियों पर बैठे युवक अपनी मूंछों काे ताव देते हुए सेल्फी भी ले रहे थे. भाजपा का झंडा लगाए काफिले में मौजूद लोगों ने किसी से बात भी नहीं की.