उन्नाव:भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत पर उनकी ही पार्टी की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आस्था द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया है. जिलाध्यक्ष की कार्यशैली से आहत महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने अपने सभी पदों से इस्तीफा सौंप दिया है.
आस्था द्विवेदी का आरोप है कि राजकिशोर रावत पार्टी के नियम कानूनों के हिसाब से नहीं चल रहे हैं. वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव कर रहे हैं. जो महिला अभी कुछ महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुई है. उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप रहे हैं जबकि जो महिलाएं पहले से पार्टी में रहकर पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रही हैं. उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है.
जानकारी देती महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष आस्था द्विवेदी. आस्था द्विवेदी ने बताया कि जो महिलाएं गलत तरीके से पेश आती हैं. उनकी सुनवाई जिला अध्यक्ष के द्वारा की जाती है. जबकि जो महिलाएं पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता व जिम्मेदारी निभा रही है. उनके साथ गलत बर्ताव राजकिशोर रावत के द्वारा किया जाता है. इन सभी चीजों से आहत होकर अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं.
बांगरमऊ की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष आस्था द्विवेदी ने पार्टी जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए अपने सभी पदों से इस्तीफा देने के बात कही है. उन्होंने अपना लिखीत त्यागपत्र भी उन्हें प्रेसित किया है. आस्था द्विवेदी का आरोप है कि जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत पार्टी के सक्रिय सदस्यों के अनुभव व उनके समर्पण को दरकिनार कर अपने निजी संबंधियों को पार्टी के महत्त्वपूर्ण पद सौंपने में रुचि ले रहे हैं. जिससे पार्टी के समर्पित लोगों को लज्जित होना पड़ रहा है.
इसे भी पढे़ं-बीजेपी के 40 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जानें वजह