उन्नाव : जिले के रतईपुर गांव की हाेनहार क्रिकेट खिलाड़ी अर्चना ने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए अंडर-19 वूमेन T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. अर्चना शनिवार काे अपने गांव पहुंचेंगी. इससे पहले वह अपने काेच कपिल पांडेय के साथ गुरुवार काे कानपुर के जाजमऊ के जेके ग्राउंड पहुंचीं.
इसी खेल मैदान से उन्हाेंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी. अर्चना देवी का यहां फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. खिलाड़ी ने ग्राउंड में मौजूद खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दाैरान मीडिया से उन्हाेंने अपने संघर्ष के दिनाें काे साझा किया. बताया कि मुझे गर्व है कि मेरी इस सफलता के बाद गांवाें के अन्य युवा मेरी तरह आगे बढ़ने की काेशिश करेंगे. हर गेम में स्ट्रगल है. युवा मुसीबताें के आगे घुटने न टेके. अपने लक्ष्य पर फाेकस कर कड़ी मेहनत करते रहें. जिस काम काे पूरे मन और लगन से किया जाए, उसे पूरा हाेने से काेई नहीं राेक सकता है.