उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले साक्षी महाराज, मोदी की सुनामी में बह जाएंगे सारे विरोधी - लोकसभा चुनाव

उन्नाव पहुंचे सांसद साक्षी महाराज का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. बीजेपी ने सांसद साक्षी महाराज को उन्नाव लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज.

By

Published : Mar 23, 2019, 11:42 PM IST

उन्नाव: दूसरी बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जिले में आए सांसद साक्षी महाराज का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में साक्षी महाराज ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. साक्षी महाराज ने कहा कि सारे विरोधी बौखला गए हैं. 2014 में मोदी की लहर थी. अब2019 में मोदी की सुनामी है, जिसमें सारे के सारे बह जाएंगे.

दरअसल अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चामें रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराजको भापजा ने फिर से उन्नाव लोकसभा सीट से टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद उन्नाव पहुंचे सांसद साक्षी महाराज नेविरोधियों पर जमकर निशाना साधा. साक्षी महाराज ने कहा कि अब विरोधियों के पासकोई मुद्दा नहीं हैतो मोदी हटाओ देश बचाओ दूसरा मुद्दाबना लियाहै. साक्षी महाराज ने कहा किपुलवामा में जिन शहीदों नेशहादत दी है, उन वीरों का अपमान करते हुए विरोधी उसे साजिश करार दे रहेहैं.

साक्षी महाराज का स्वागत करते समर्थक.

साक्षी महाराज ने कहा कि विरोधियों को लगा जब उनके पास मोदी सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है तोये लोगडोकलाम परचर्चा करने लगे औरसेना पर प्रश्न खड़ा करने लगे हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि सारे के सारे विरोधी बौखला गए हैं. 2014 में मोदी की लहर थी, लेकिन 2019 में मोदी की सुनामी है, जिसमें सारे के सारे बह जाएंगे.

साक्षी महाराज ने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वालों पर भी निशाना साधा. साक्षी महाराज ने कहा कि देश की सेना भारत की रक्षा करने के लिए छाती लगाए खड़ी है. सेना के किसी भी बात पर किसी को भी प्रश्न चिन्ह नहीं लगाना चाहिए. साक्षी महाराज ने कहा कि जो लोग यह लगा रहे हैं, मुझे लगता है वह सच्चे राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते. उनकेडीएनए में कुछ न कुछ गड़बड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details