उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप कांड: भाजपा ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह पर भी कसा शिकंजा - unnao case victim

उन्नाव रेप कांड में अब बीजेपी ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह पर भी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. जिन 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, उसमें नवाबगंज से बीजेपी ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह भी शामिल हैं.

उन्नाव रेप कांड में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह पर शिकंजा.

By

Published : Jul 29, 2019, 9:20 PM IST

उन्नाव:माखी रेप कांड मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के बाद अब भाजपा ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह भी घेरे में आ गए हैं. बता दें कि रायबरेली में रविवार को पीड़िता की गाड़ी में ट्रक की टक्कर के बाद पीड़िता और उसका वकील लखनऊ के ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

उन्नाव रेप कांड में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह पर शिकंजा.

बीजेपी के कई बड़े नेताओं से हैं अरुण सिंह के संबंध
हादसे में सीबीआई की मुख्य गवाह और पीड़िता की मौसी की मौत के बाद रायबरेली पुलिस ने इस घटना को लेकर जिन 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, उसमें कुलदीप सेंगर के करीबी और भाजपा ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह का भी नाम शामिल है. अरुण सिंह का नाम माखी रेप कांड के समय भी खूब सुर्खियों में रहा, लेकिन सत्ता की छांव में वह खुद को बचाते रहे.

आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी हैं अरुण सिंह
बता दें कि उन्नाव रेप कांड एक बार फिर सुर्खियों में है. रायबरेली में रेप पीड़िता की गाड़ी में ट्रक की टक्कर से हुए हादसे के बाद जहां पीड़िता की चाची और सीबीआई की मुख्य गवाह और मौसी की मौत हो गई, वहीं रेप पीड़िता और उसका वकील अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इस घटना के बाद रायबरेली पुलिस ने जिन 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उसमें रेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह के करीबी भाजपा ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह भी शामिल हैं.

पीड़िता पहले भी ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह के पर लगा चुकी है आरोप
इससे पहले भी माखी रेप कांड में पीड़िता ने कई बार ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह के साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था, लेकिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लेकर मोदी सरकार के मंत्रियों से नजदीकियों की वजह से अरुण सिंह खुद को बचाता रहा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हों या फिर स्मृति ईरानी या फिर मोदी सरकार के अन्य मंत्री सभी से अरुण सिंह की बेहद नजदीकियां बताई जाती हैं. खास बात ये है कि अरुण सिंह के ससुर रणवेन्द्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह योगी सरकार में मंत्री भी हैं, जिसकी वजह से बाहुबली अरुण सिंह ब्लॉक प्रमुख होने के बाद भी पुलिस सुरक्षा लेकर रौब गांठता है.

सत्ता का करीबी है अरुण सिंह
माखी रेप कांड को लेकर एक बार फिर जहां सियासत गर्मा गई है और फिर से पुलिस ने कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया है, लेकिन सवाल ये है कि सत्ता की नजदीकियों के रहते क्या पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए भाजपा के ब्लॉक प्रमुख समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details