उन्नाव:फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में बुधवार को 5 साल की लापता बच्चा का शव मिला है. शव पर चोट के निशान है. परिजनों ने हत्या के साथ हैवानियत की आशंका भी जताई है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है. मंगलवार को घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम बच्ची अचानक से गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली. बुधवार सुबह बच्ची का शव खेत में पड़ा हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के एक निवासी की पांच साल की बेटी मंगलवार को दोपहर अमरूद के बाग में खेल रही थी. लेकिन कुछ देर बाद बच्ची खेलते खेलते गायब हो गई. जब काफी देर कर बच्ची नहीं दिखाई दी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन, काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्ची नहीं मिली. जिसकी जानकारी परिजनों ने 84 थाना इंचार्ज को दी.
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मासूम बच्ची की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया. लेकिन रात में बच्ची का कोई पता नहीं चला. बुधवार सुबह परिजनों ने परिजनों ने फिर से मासूम की तलाश शुरू की. इसी दौरान किसी ने परिजनों को सूचना दी कि गांव के बाहर करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में एक छोटी बच्ची का शव पड़ा हुआ है. परिजनों ने मौके पर पहुंच कर देखा कि उनकी मासूम बच्ची का शव खेत में पड़ा हुआ है. शव के सिर और कान के पास चोट के निशान थे.परिजन हैवानियत के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन कोई कारण नहीं बता पर रहे हैं.