उन्नाव :Unnao Bridge Collapse : कानपुर को जोड़ने वाला जाजमऊ स्थित पुराना गंगा पुल जर्जर हालत में पहुंच गया है. पुल के जर्जर होने का खामियाजा यहां से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यह पुल कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.
दरअसल, पुराने गंगा पुल पर कानपुर की तरफ जाने वाला फुटपाथ पिछले एक सप्ताह से टूटा पड़ा है. इसके कारण इस फुटपाथ से गुजरने वाले लोगों के पुल से गिर जाने व चोटिल होने का हमेशा खतरा बना हुआ है. यही नहीं, गंगा पुल के फुटपाथ पर कई फिट का गड्ढा हो जाने के बावजूद, एनएचएआई (ANHI) के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं. इनकी लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है.
दरअसल, जाजमऊ स्थित पुराने गंगापुल से रोजाना हजारों की संख्या में लोग पैदल और साइकिल से सफर तय करते हैं. पैदल और साइकिल से चलने वाले लोगों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए, गंगा पुल पर फुटपाथ बनाया गया था. समय गुजरने के साथ ही पुल का रख-रखाव न होने के कारण एक तरफ जहां पुल की सड़क बदहाल हो गई, वहीं फुटपाथ भी जर्जर होकर बुरी तरह से टूट गया है.