उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: एचपी गैस प्लांट पहुंचे कमिश्नर और आईजी, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस लिमिटेड के प्लांट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. कमिश्नर लखनऊ रेंज मुकेश मेश्राम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आस पास के जिलों से फायर बिग्रेड की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

आग पर पाया काबू

By

Published : Sep 12, 2019, 5:34 PM IST

उन्नाव:जिले के दही चौकी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस लिमिटेड के प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एलपीजी गैस के रिसाव से एक टैंकर में आग लग गई. आग की सूचना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पाकर मौके पर कई जिलों की फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. फिलहाल फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं आग की सूचना पर लखनऊ के कमिश्नर और आईजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू.

घटनास्थल पर पहुंचे कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस लिमिटेड के प्लांट में एक गैस से भरे टैंकर के नोजल में लीकेज होने के कारण आगजनी हो गई. इस आगजनी की वजह से चार लोग आग की चपेट में आ गए, जो झुलस गए हैं. इनमें से कोई भी बहुत ज्यादा नहीं झुलसा है. सभी की हालत सामान्य है. उन्होंने बताया कि समय रहते यहां के आला अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने सतर्कता बरतते हुए आसपास के जिलों से फायर टेंडर की मदद लेकर आग पर काबू पा लिया है. किसी बड़ी अनहोनी की कोई आशंका नहीं है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव HP गैस प्लांट हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे IG और SDRF की टीम

वहीं उन्नाव पुलिस अधीक्षक की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे आईजी रेंज लखनऊ एसके भगत ने बताया कि यहां पर 8 गैस टैंकर फिलिंग के लिए आए हुए थे, जिनमें एक का नोजल लीक होने के कारण आग लग गई. उन्होंने बताया कि यहां पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. प्लांट के कुछ उपकरण जो बहुत गर्म हो गए हैं, उनको ठंडा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details