उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में भीषण सड़क हादसा, उन्नाव के चौकी इंचार्ज की मौत - चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह

उन्नाव पुलिस में तैनात चौकी इंजार्च की कार हरदोई में सड़क हादसे की शिकार हो गई. इस दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident in Hardoi
road accident in Hardoi

By

Published : Jun 15, 2023, 12:58 PM IST

उन्नावःजिले के गंगा घाट कोतवाली में तैनात चौकी इंचार्ज की सड़क हादसे में मौत गई. वह गुरुवार को अपने एक साथी के साथ हरदोई जा रहे थे. इसी दौरान हरदोई के बेनीगंज के पास उसकी कार अनियंत्रित हो गई और एक डीसीएम से जा टकराई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची हरदोई पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ भेजा. वहां डॉक्टरों ने चौकी इंचार्ज को मृत घोषित कर दिया, जबकि कार में सवार अन्य पुलिसकर्मी की हालत स्थिर बनी हुई है.

दरअसल, जिले के गंगा घाट कोतवाली के चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह क्षेत्र के ही अपने साथी नीलकमल दीक्षित को लेकर हरदोई जा रहे थे. हरदोई के बेनीगंज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डीसीएम से टकरा गई. इससे कार में सवार पुलिसकर्मी राघवेंद्र सिंह और नीलकमल दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क हादसे की जानकारी हरदोई पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा.

ये भी पढ़ेंःकुशीनगर में घर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 6 की मौत

हरदोई पुलिस की अनुसार, चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई थीं. इससे उनकी मौत हो गई. वहीं, उनका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. राघवेंद्र सिंह की मौत से उन्नाव पुलिस महकमे में शोक का माहौल है. हरदोई पुलिस ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों पहले ही गंगा घाट कोतवाली की कमान मिली थी.

ये भी पढ़ेंःयूपी में दो सड़क हादसों में 4 की मौत, 5 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details