उन्नाव: प्रयागराज कुंभ में बेहरत प्रदर्शन के चलते जिले के फायर ब्रिगेड को उपहार के रूप में एक बाइक मिली है. यह बाइक फायर ब्रिगेड के सभी उपकरणों से लैस है, जिससे फायर कर्मियों को आग बुझाने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. बाइक से दमकल कर्मियों को शहर की सकरी गलियों में होने वाली छिटपुट आगजनी की घटनाओं को तत्काल काबू में करने में आसानी होगी.
दरअसल कुंभ मेला ड्यूटी के दौरान अग्निशमन अधिकारी शिव दरस प्रसाद के बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्नाव जिले को फायर ब्रिगेड के सभी उपकरणों से लैस एक बाइक मिली है. अग्निशमन अधिकारी शिव दरस प्रसाद ने अपनी मेहनत और लगन का परिचय देते हुए कुंभ मेले में आगजनी की कई घटनाओं को तत्काल काबू में किया था. उनकी मेहनत का इनाम उन्नाव फायर ब्रिगेड को मिला है.
कुंभ मेले में प्रदेश के 25 फायर स्टेशन ऑफीसरों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसमें उन्नाव के अग्निशमन अधिकारी शिव दरस प्रसाद भी शामिल थे. कुंभ मेले में टेंट-तंबू के साथ अन्य जगहों पर आगजनी की घटनाओं को तत्काल काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की मांग पर दमकल के उपरकरणों से लैस 10 बाइकें खरीदी गई थीं.
जानकारी देते सीएफओ सुरेंद्र सिंह. कुंभ मेला खत्म होने के बाद जब अंतिम दिनों में यह बाइकें लखनऊ मुख्यालय जाने लगीं तो अग्निशमन अधिकारी शिव दरस प्रसाद ने इनमें से एक बाइक उन्नाव जिले के लिए आवंटित किए जाने की मांग की. अग्निशमन अधिकारी की इस मांग को अमल में लेते हुए मुख्यालय ने एक बाइक उन्नाव जिले के लिए आवंटित कर दी.
बाइक में 30-30 लीटर के दाएं, बाएं और पीछे दो पानी के टैंक लगे हैं. गियर के पास एक छोटा पंप लगाया गया है. आग लगने पर बाइक मौके पर पहुंचेगी और चलते-चलते पानी का फव्वारा छोड़ आग को काबू करेगी. बाइक का गियर चलते-चलते अपने आप बदलता रहेगा और फव्वारा निकलता रहेगा. उन्नाव जिले की सकरी गलियों में आग की घटना होने पर बड़े दमकल वाहन नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे बड़ा नुकसान होता है. घरों में शॉर्ट-सर्किट, गैस सिलेंडर समेत अन्य वजह से लगने वाली आग को बुझाने के लिए इस बाइक का प्रयोग किया जाएगा.