उन्नाव :जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के फॉलोअर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने खुद को होम क्वारंटाइन करते हुए जिलाधिकारी का चार्ज उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दिया है.
दो दिन पहले फॉलोअर आया था पॉजिटिव
बता दें कि उन्नाव के जिलाधिकारी आवास में कार्यरत फ़ॉलोअर की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसकी कोविड-19 जांच कराई गई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्नाव जिलाधिकारी ने भी अपनी जांच करवाई थी, जिसमें वह पॉजिटिव आए हैं. जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन करते हुए जिलाधिकारी का चार्ज मुख्य विकास अधिकारी सरजीत कौर ब्रोका को सौंप दिया है.
वैक्सीन लगने के बाद भी हुए पॉजिटिव
बता दें कि उन्नाव जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वैक्सीन भी लगवाई थी. उसके बावजूद वे कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी की कोविड जांच रिपोर्ट आज आई है, जिसमें वह पॉजिटिव आए हैं.
इसे भी पढ़ें -तीन फीट के अजीम मंसूरी की दुआ कबूल, हापुड़ के जमाई राजा बनेंगे