उन्नाव: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने लाॅकडाउन के दौरान समीक्षा बैठक की. इस बैठक में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी के बारे में चर्चा की गई. मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में बनाई गई विभिन्न 11 समितियों के साथ बैठक हई और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्नाव डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक. धार्मिक गुरुओं से अधिकारी करें वार्ता-डीएमरमजान को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि सभी एसडीएम और सीओ अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर धर्ओंम गुरुओं से वार्ता करें. यह सुनिश्चित करायें कि रोजा इफ्तार के समय भीड़ एकत्रित न हो और लोग अपने-अपने घरों में ही रोजा इफ्तार करें. साथ ही नमाज भी अपने घरों में ही रहकर पढ़ें.
हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि रमजान के महीने में हाॅटस्पाॅट जगहों पर दूध, खजूर और अन्य खाद्य सामग्री की उपलब्धता में कोई कमी न हो. साथ ही वार्डवार होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाए.
सफाई और सैनिटाइजेशन पर जोर
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से अस्पतालों में सभी सुविधायें सुनिश्चित कराने और व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावी बनाने के सम्बन्ध में जानकारी ली. उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में बने कम्युनिटी किचन और गांव की गलियों आदि में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. गांव में सम्बन्धित अधिकारी नालियों की सफाई और छिड़काव अपनी देख-रेख में करायें.