उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव डीएम ने पार्क का किया निरीक्षण, मिली खामियां - unnao news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में डीएम रवींद्र कुमार ने अमृत योजना के तहत जनपद उन्नाव में पार्क के सौंदर्यीकरण का औचक निरीक्षण किया. खामियां मिलने पर डीएम ने नगर पालिका ईओ व संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई.

पार्क के निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ तमाम अधिकारी मौजूद
पार्क के निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ तमाम अधिकारी मौजूद

By

Published : Jul 3, 2020, 5:19 PM IST

उन्नाव: शुक्रवार को डीएम रवींद्र कुमार ने अमृत योजना के तहत जनपद उन्नाव में पार्क के सौंदर्यीकरण का औचक निरीक्षण किया. जहां खामियां मिलने पर डीएम ने नगर पालिका ईओ व संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई. साथ ही ईओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

उन्नाव स्थित पन्नालाल पार्क का सौंदर्यीकरण का काम अमृत योजना के तहत 32 लाख रुपये की लागत से कराया गया है. शुक्रवार को पार्क के सौंदर्यीकरण की हकीकत जानने के डीएम रविंद्र कुमार पार्क पहुंचे. जहां बिजली और पानी से संबंधित खामियां देख उन्होंने नगर पालिका ईओ व संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाते हुए ईओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. डीएम के निरीक्षण के दौरान पार्क में लाइट नहीं थी. वहीं पार्क में लगे फव्वारे भी काफी दिनों से बंद पड़े थे. पार्क में साफ-साफाई न होने से घास भी बड़े हो गए थे. मौके पर डीएम ने ठेकेदार व नगरपालिका को 1 सप्ताह के अंदर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए.

निरीक्षण के बाद डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि आज उन्नाव नगर पालिका क्षेत्र में स्थित पन्नालाल पार्क का निरीक्षण किया गया. जिसमें कई खामियां नजर आई हैं. जिनको दुरुस्त कराने के लिए नगर पालिका ईओ व ठेकेदार को निर्देश दिए हैं. एक सप्ताह बाद पार्क का पुनः निरीक्षण किया जाएगा. यदि पार्क में दोबोरा अव्यवस्था दिखी, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details