उन्नावः जनपद की डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) द्वारा तहसील बांगरमऊ अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कायाकल्प के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया. वहीं जिलाधिकारी ने क्लास में जाकर बच्चों की शैक्षिक स्थिति का पता करने के लिए बच्चों को भी पढ़ाया.
जनपद में शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कायाकल्प के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा टाइलीकरण, पैंटिंग, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. साथ ही विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं से संवाद कर विद्यालय में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर डीएम ने बीडीओ बांगरमऊ अभिनव सरोज को निर्देश दिए कि कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए. बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी (Basic Education Officer Sanjay Tiwari) को निर्देश दिए कि कायाकल्प से विद्यालय में जो भी कार्य कराये गए हैं. उनका रख-रखाव करने की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी. वहीं, यह भी निर्देश दिया कि हास्टलों में बालिकाओं के उपायोगार्थ नोटिस बोर्ड, अलमारी, तख्त मरमत, मच्छर जाली एवं शू-रैक आदि की व्यवस्था करायी जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सर्दी से पूर्व सर्दी के कपड़े व बिस्तर आदि सही करा लिया जाए.