उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, लिए महत्वपूर्ण निर्णय

उन्नाव में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी की तरफ से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

unnao dm holds a meeting
उन्नाव में कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक.

By

Published : Jul 25, 2020, 12:24 AM IST

उन्नाव:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात पाने के उद्देश्य से बनाई गई विभिन्न-11 समितियों की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में किया गया. इस बैठक में कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था, चिकित्सकों की उपलब्धता, स्वच्छता एवं भोजन की व्यवस्था, कोविड-19 की आरटीपीसीआर, ट्रू-नेट मशीन और एन्टीजन किट की उपलब्धता आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई.

बिना मास्क घूमने वालों का काटा जाए चालान
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय से वार्ता के दौरान मास्क न लगाने वालों का चालान करने को कहा. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए हुए पाया जाए, उस पर जुर्माना अवश्य किया जाए, जिससे कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचा जा सके.

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में उचित मात्रा में लाउडस्पीकर लगवाए जाएं, जिससे जनमानस में जागरूकता फैल सके और लोग कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रह सकें. उन्होंने कहा कि जो भी होटल, रिसाॅर्ट आदि कोविड से सम्बन्धित मरीजों के लिए तय किए गए हैं, उनकी नियमित रूप से साफ-सफाई, मरीजों के खाने पीने की व्यवस्था आदि समय पर सुनिश्चित की जाए.

शनिवार और रविवार को चलेगा विशेष अभियान
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं सर्विलांस का विशेष अभियान चलाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 से संबंधित कंटेनमेंट जोन और काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार से मरीजों के इलाज हेतु पर्याप्त सामग्री के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि मरीजों के इलाज हेतु यदि किसी भी प्रकार की सामग्री जनपद में उपलब्ध न हो तो जिला प्रशासन को अवगत अवश्य करायें. साथ ही उपलब्ध वेंटिलेटर को एक्टिव रखा जाये, जिससे कि समय रहते मरीजों को उचित इलाज मिल सके और मृत्यु दर में कमी आ सके.

अस्पतालों में की जाए पर्याप्त व्यवस्था
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में अभी तक जितनी भी मृत्यु कोविड संक्रमण के कारण हुई हैं, उनकी पूरी डिटेल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार कोविड चिकित्सालयों, चिकित्सकों, मरीजों के लिए पर्याप्त भोजन और बिस्तर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही जनपद के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डोर टू डोर सर्विलांस टीम द्वारा कार्य प्रतिदिन होने चाहिए.

मरीजों के प्रति न बरती जाए लापरवाही
जिलाधिकारी ने कहा कि एन्टीजन जांच के द्वारा जो भी व्यक्ति पाॅजिटिव पाए जाएं, उन्हें तत्काल कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाए और मरीजों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेण्डर बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

जिलाधिकारी ने समस्त एल-1 अस्पतालों में साफ-सफाई व मरीजों के लिये बेड आदि की व्यवस्था को मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वयं जाकर देखने का निर्देश दिया. साथ ही काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्याें में बढ़ोत्तरी किए जाने का भी निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:उन्नाव में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, 506 संक्रमित

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि यदि कोई मरीज प्राइवेट कक्ष लेने का इच्छुक हो तो उसका इलाज प्राइवेट कक्ष में ही किया जाए, ताकि समय से मरीजों को उचित इलाज मिल सके और मृत्यु दर में कमी आ सके. जिलाधिकारी के साथ इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राकेश गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके गौतम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजदीप वर्मा सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details