उन्नाव: शहीद अजीत कुमार आजाद के परिजनों को डीएम ने सौंपा 22 लाख का चेक - martyr Ajit Kumar Azad
पिछले साल पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के रहने वाले अजीत कुमार आजाद के परिजनों को डीएम और एसपी ने 22 लाख रुपये का चेक सौंपा. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद जवान के परिजनों की मदद की घोषणा की थी.
शहीद के माता-पिता को चेक देते डीएम
उन्नाव: शनिवार को डीएम रवीन्द्र कुमार और एसपी विक्रान्त वीर ने शहीद अजीत कुमार आजाद के उन्नाव स्थित निवास जाकर उनके परिजनों को 22 लाख रुपये की सहयोग राशि दी. इस दौरान अधिकारियों ने शहीद की पत्नी मीना गौतम को 11 लाख रुपये का चेक तथा उनकी माता राजवती देवी और पिता प्यारे लाल को संयुक्त रुप से 11 लाख का चेक सौंपा.