उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई के लिए जिले की सभी सीमाएं सील करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश - corona virus treatment

उन्नाव जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने बैठक की. इस बैठक में उन्होंने आदेश दिया कि जिले की सभी सीमाएं सील कर दी जाएं, जिससे कोई न आ सके न जा सके.

कोरोना से लड़ाई के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक.
कोरोना से लड़ाई के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक.

By

Published : Apr 15, 2020, 9:31 PM IST

उन्नाव: कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिलाधिकार रवीन्द्र कुमार ने लाॅकडाउन के दौरान बैठक की. इस बैठक में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी आदि के बारे में समीक्षा की. बैठक में 11 समितियों के अधिकारी शामिल हुए. जिलाधिकारी को सहायक श्रामायुक्त ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को 1 करोड़ 18 लाख 51 हजार रुपये का भुगतान किया गया है.

जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग की इकाइयों द्वारा लोगों को सभी सुविधायें सुनिश्चित कराने और कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जनपद उन्नाव की समस्त सीमाएं सील कर दी जाएं. उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकाारी/बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी बाहर से आने वाला व्यक्ति पैदल या ट्रक आदि से जनपद में नहीं आना चाहिए.

सभी विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि गांव-गांव में बने कम्युनिटी किचेन और गांव की गलियों की साफ-सफाई अच्छी तरह से रखी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई गरीब चाहे वह राशन कार्ड धारक न हो भूखा नहीं रहना चाहिए. जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद पर जोर दिया ताकि किसानों को कोई दिक्कत न आए. उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि आरोग्य सेतु नामक आधुनिक ऐप को अधिक से अधिक डाउनलोड करायें ताकि कोरोना के सम्बन्ध में लोग जागरूक हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details