उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः डीएम ने की नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक - जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार को जिलाधिकारी ने सयुक्त रूप से गठित 11 सदस्यीय टीम के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली है.

meeting regards corona.
जिलाधिकारी ने की बैठक.

By

Published : May 13, 2020, 8:22 PM IST

उन्नावःबुधवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सयुक्त रूप से गठित 11 सदस्यीय टीम के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने जिले में कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली है.

जिलाधिकारी ने की बैठक.

डेटा फीडिंग का कार्य समय से किया जाए पूरा
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने वापस आए हुए प्रवासी मजदूरों के डेटा की फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिया कि जनपद में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों और व्यक्तियों के सम्बन्ध में डेटा फीडिंग का कार्य समय से पूरा कराए. प्रतिदिन फीडिंग का कार्य जिला पंचायत में ही किया जाए.

आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप पर जोर
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जनपद में लक्ष्य के अनुरूप आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप अपने-अपने विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों में अभियान चलाकर ऐप को डाउनलोड कराएं. प्रवासी श्रमिकों की सूची सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से एएनएम को सक्रिय करते हुए सम्बन्धित श्रमिकों का सत्यापन कराया जाए.

प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से शेल्टर होम में प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराए जाने एवं उनके गतंव्य स्थल तक पहुंचाने की जानकारी हासिल की. कम्युनिटी किचन में बन रहे भोजन की गुणवत्ता एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के उद्देश्य से डीएम ने प्रभारी अधिकारी कम्युनिटी किचेन को निर्देश दिया कि पात्र लोगों की पहचान कराकर ही कार्रवाई की जाए.

साथ ही डीएम ने दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों को वित्तीय सहायता, राशन, फल, सब्जी, दूध आदि की उपलब्धता तथा पशुओं के लिए चारा, भूसा, साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details