उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर का लिया जायजा, श्रमिकों का जाना हाल - unnao samachar

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में रुके लोगों का हाल भी जाना.

जिलाधिकारी ने जाना श्रमिकों का हाल
जिलाधिकारी ने जाना श्रमिकों का हाल

By

Published : Apr 30, 2020, 8:05 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:11 PM IST

उन्नाव: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में बाहर से आए लोगों को गेस्ट हाउसों में बनाए गए क्वारंटाइन सेन्टर में ठहराया गया है. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने इन लोगों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने करोवन मोड़ स्थित पैलेस में हैदराबाद से आए 15 लोगों के क्वारंटाइन होने की जानकारी ली.

उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिया कि यहां श्रमिकों को अच्छा भोजन दिया जाए और समय-समय पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें. डीएम ने उदारता दिखाते हुए श्रमिकों की परेशानियों को समझा. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उन्नाव के श्रमिकों को उन्नाव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने की रणनीति तैयार कराई जाए.

प्रयास रहे कि फैक्ट्रियों में अधिक से अधिक श्रमिकों की नियुक्ति स्थानीय स्तर से प्रारम्भ की जाए, जिससे मजदूरों को जनपद से बाहर कार्य करने के लिये न जाना पड़े. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए बैरियर पर रुककर पुलिस अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बगैर अधिकृत पास के किसी को भी आने-जाने न दिया जाए. उन्होंने छोटा चैराहा, गांधी नगर तिराहा, अचलगंज बाइपास आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

Last Updated : May 29, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details