उन्नाव: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में बाहर से आए लोगों को गेस्ट हाउसों में बनाए गए क्वारंटाइन सेन्टर में ठहराया गया है. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने इन लोगों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने करोवन मोड़ स्थित पैलेस में हैदराबाद से आए 15 लोगों के क्वारंटाइन होने की जानकारी ली.
उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिया कि यहां श्रमिकों को अच्छा भोजन दिया जाए और समय-समय पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें. डीएम ने उदारता दिखाते हुए श्रमिकों की परेशानियों को समझा. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उन्नाव के श्रमिकों को उन्नाव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने की रणनीति तैयार कराई जाए.