उन्नाव: जिले में कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से गठित टीम-11 के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. उन्नाव जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने निगरानी समिति को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को निगरानी समिति की बैठक दो दिन के अन्दर कराने के निर्देश दिए.
मोहल्लों में निगरानी समिति के माध्यम से रखी जाएगी नजर: उन्नाव डीएम - uttar pradesh news
उन्नाव में कोरोना वायरस को लेकर टीम-11 के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि तहसील ब्लॉक, नगर पंचायत, और ग्राम सभा क्षेत्रों में बनाई गई निगरानी समिति की बैठक दो दिन के अन्दर पूरे जनपद में करा ली जाए.
नोडल अधिकारी विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उप्र. शासन उदयभानु त्रिपाठी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की समस्त ग्राम और मोहल्ला निगरानी समितियों में जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से जन जागरूकता के लिए पम्पलेट का वितरण कराया जाए. उन्होंने कम्युनिटी किचन में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए समय-समय पर शैम्पलिंग कराये जाने की बात कही.
उदयभानु त्रिपाठी ने राशन वितरण की उपयोगिता पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने तथा कन्ट्रोल रूम में आ रही शिकायतों के निस्तारण की जानकारी अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) राकेश कुमार गुप्ता से ली. उन्होंने कहा कि जो शिकायतें आती हैं, उन्हें चरणबद्व तरीके से निस्तारण किया जाता है. जो भी शासन के निर्देश समय-समय पर प्राप्त होते है उनका अक्षरशः पालन कराया जाता है.