उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव जिलाधिकारी ने 7 कुशल मजदूरों को दिया रोजगार, मजदूरों के खिले चेहरे - उन्नाव समाचार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने बाहर से आए सात प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया. इससे पहले भी डीएम ने 40 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था.

 employment to migrant laborers.
प्रवासी मजदूरों को मिला रोजगार.

By

Published : May 23, 2020, 12:28 AM IST

उन्नावःशुक्रवार को जिला प्रशासन की एक सराहनीय पहल देखने को मिली. दरअसल लॉकडाउन लगने के बाद बाहर से आए मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया था, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशा-निर्देश पर जिलाधिकारी ने सात कुशल मजदूरों को जनपद में ही नौकरी का नियुक्त पत्र दिया.

कुशल और कामगार मजदूरों को मिला रोजगार
लॉकडाउन लगने के बाद बाहर से आए मजदूरों के पास रोजगार न होने के कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं दूसरी समस्या जनपद की औद्योगिक इकाइयों के सामने मजदूर न होने की थी, जिसके बाद डीएम ने औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों और सेवायोजन कार्यालय के बीच ब्रिज का काम करके कुशल और कामगार मजदूरों को काम दिलवाया है.

डीएम की इस पहल से मजदूरों को उनके ही जनपद में रोजगार मिल गया. शुक्रवार को डीएम ने 7 कुशल मजदूरों को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया. इसके पहले भी डीएम ने 40 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था, जबकि 100 अन्य लोगों की सूची भी तैयार की गई है. सभी की क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details