उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः सड़कों पर उतरी पुलिस, दुकानें हुईं बंद - unnao news

यूपी के उन्नाव में कोरोना वायरस के चलते जिले को लॉकडाउन किया गया है. मंगलवार को लॉकडाउन का अनाउंस करने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी. वहीं जिले में दुकानें बंद रही. साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि एक जगह ज्यादा लोग न खड़े हों.

unnao lockdown.
लोगों को समझाती पुलिस.

By

Published : Mar 24, 2020, 5:56 PM IST

उन्नावःकोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं उन्नाव पुलिस प्रशासन सड़कों पर अनाउंस कर लोगों को लॉकडाउन की जानकारी दे रही है. जिले में दुकानदारों को दुकानें बंद करने और अपनी दुकान पर दो से ज्यादा लोगों को न खड़े करने की अपील की जा रही है. साथ ही आदेश न मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी उन्नाव पुलिस प्रशासन कह रही है.

उन्नाव को किया गया लॉकडाउन.

कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां लगभग 200 देश इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का सफल आयोजन किया गया. उसके बाद भी देश के हालात बिगड़ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान पूरे प्रदेश को लॉकडाउन करने का आदेश कर दिया है. जिसका पालन कराने के लिए उन्नाव पुलिस प्रशासन सड़कों पर घूम रहे लोगों को लॉकडाउन की सूचना दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: कोरोना पर लापरवाही पड़ी भारी, गेस्ट हाउस संचालक पर दर्ज मुकदमा

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि जैसा कि सरकार का आदेश आया है कि पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया है. उसी की जानकारी देने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी है. दुकानदारों तथा लोगों को समझा रहे हैं कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए वह घर पर रहे. विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details