उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: जिला अस्पताल में लिखी जा रही बाहर की जांच, मरीज हो रहे परेशान - unnao district hospital

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी है. मरीजों को मजबूरन दवा से लेकर जांच तक बाहर से करवानी पड़ रही है. इसके चलते मरीज परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं.

जिला अस्पताल में डॉक्टर लिख रहे बाहर की जांच.

By

Published : Sep 6, 2019, 2:37 PM IST

उन्नाव: सूबे की योगी सरकार भले ही प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का दावा कर रही हो, लेकिन जनपद के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी है. मरीजों को बाहर की दवा और जांच लिखी जा रही है. इसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला अस्पताल में परेशान हो रहे मरीज

क्या है पूरा मामला

  • बुखार से परेशान अचलगंज की रहने वाली कविता इलाज के लिए कई बार जिला अस्पताल आई.
  • जब आराम नहीं मिला तो फिजीशियन डॉ. रमेश से जांच लिखने के लिए कहा.
  • डॉक्टर ने जांच तो लिख दी, लेकिन जांच बाहर से कराने के लिए कहा.
  • कविता के परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं है.
  • बाहर से जांच करा पाना मुमकिन नहीं है.
  • पीड़िता और पीड़िता का परिवार परेशानी का सामना करने को मजबूर है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर: मंदिर तोड़े जाने के विरोध में भूख हड़ताल, भीम आर्मी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

डॉ. रमेश ने जांच लिखकर बाहर से कराने के लिए कहा, लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके कारण मैं बाहर की जांच नहीं करा सकती हूं
-कविता, मरीज

उनके द्वारा लिखी गयी जांच को पैथलॉजी के डॉक्टर आनंद मोहन नहीं करते हैं, क्योंकि हम बच्चों के डॉक्टर है.
डॉ. रमेश, चिकिस्तक जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details