उन्नाव: दलित किशोरी हत्याकांड में दिल दहला देने वाला खुलसा पुलिस में किया है. किशोरी के पिता ने ही उसकी हत्या की थी. किशोरी के पिता ने न सिर्फ किशोरी की हत्या की, बल्कि अपने विरोधियों को दुष्कर्म और हत्या की धाराओं में फंसाने के लिए किशोरी के प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की. इस पूरे मामले में किशोरी की मां ने भी पिता का साथ दिया था. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
बांगरमऊ में किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म और हत्या करने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया. पड़ोस की महिला के भाइयों को फंसाने के लिए पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या की थी. दुष्कर्म का आरोप लगाने के लिए बेटी के प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में किशोरी (11) का खून से लथपथ शव सोमवार सुबह घर से एक किमी दूर रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला था.
घटनास्थल पर सीमेंट के पिलर पर सिर पटककर उसकी हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के नाजुक अंग में भी चोट पहुंचाने की पुष्टि हुई थी. उसकी मां ने पड़ोसी महिला, उसके जेठ, देवर और भाई पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था. जघन्य वारदात के बाद मंगलवार दोपहर आईजी ने बांगरमऊ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने अब तक हुई जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी दी. मृतका के परिजनों की संलिप्तता की आशंका पहले ही जताई गई थी.