उन्नाव :जिले के के सफीपुर कोतवाली इलाके के परियर चौकी क्षेत्र में कक्षा नौ की छात्रा का शव मिला. शव की हालत काफी खराब थी. छात्र कल से ही लापता थी. परिवार के लाेग उसकी तलाश कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजन रेप के बाद हत्या का आराेप लगा रहे हैं. जबकि पुलिस इसे हादसा बता रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार के लाेगाें ने आराेपियाें की गिरफ्तारी की मांग काे लेकर बिठूर-उन्नाव मार्ग पर जाम लगा दिया है.
बता दें कि उन्नाव के सफीपुर में परिहर चौकी के पास सड़क पर शुक्रवार की सुबह कक्षा 9 की छात्रा का शव मिला. शव बहुत ही क्षत-विक्षत हालत में था. मौके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने लाेगाें से जानकारी जुटाई ताे पता चला कि इलाके की रहने वाली एक छात्रा कल से लापता थी. कुछ देर बाद परिवार के लाेग भी पहुंच गए. परिवार के लाेगाें ने कपड़ाें के आधार पर शव की पहचान की.