उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव की एसबीआई बैंक में घुसने वाला सांड पकड़ा गया, अधिकारियों ने कही ये दिलचस्प बात - Caught Bull

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज मोहल्ले की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अंदर सांड घुसने का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी सरकार के साथ नगर पालिका की काफी फजीहत हुई. इसके बाद आननफानन अधिकारियों ने सांड को पकड़ कर गौशाल भेज दिया है. Unnao Bull Caught

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 11:30 AM IST

उन्नाव की बैंक में सांड घुसने की घटना. देखें वीडियो

उन्नाव : उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शाहगंज मोहल्ले में संचालित बैंक (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में एक सांड घुस गया था. जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जमकर मौजूदा सरकार पर तंज कसे थे. इस हो हल्ला और फजीहत के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर पालिका की टीम ने सांड को पकड़कर गौशला भेज दिया है. बहरहाल चर्चा है कि ऐसे तमाम सांड क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों के खतरा बने हैं और फसलों को चौपट कर रहे हैं. उन्हें कब और कौन पकड़ेगा. Unnao Bull Caught



बता दें, बीते दिनों उन्नाव शहर के शाहगंज मोहल्ले में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में एक सांड बैंक में घुस गया था. सांड को अचानक बैंक में देख वहां मौजूद उपभोक्ता औ कर्मचारी अवाक रह गए और बैंक में अफरातफरी का माहौल हो गया. किसी तरह बैंक कर्मचारियों ने सांड को बैंक से बाहर किया था. इसके बाद सांड को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लेकर लोगों के अलावा विपक्षी पार्टियों ने मौजूदा सरकार पर जमकर तंज भी कसे थे. सांड पकड़ने वाले अधिकारियों का कहना है कि ठंड से बचने के लिए वह बैंक में घुस गया था. Unnao Bull Caught

उन्नाव की बैंक में घुसा सांड. फाइल फोटो

अखिलेश के एक्स पर पोस्ट के बाद मचा था हड़कंप :अखिलेश यादव ने वीडियो एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा था कि "सांड की क्या गलती, किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुंच गया होगा". सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल होने के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी व नगर पालिका की टीम ने बैंक में घुसने वाले सांड को पकड़कर गौशाला भेज दिया है. Unnao Bull Caught





यह भी पढ़ें : बैंक के कैश काउंटर तक पहुंच गया सांड़, मची भगदड़, VIDEO: सपा ने ली चुटकी

साक्षी महाराज बोले, भगवान राम के विराजमान होने के बाद धनुष पर बाण चढ़ाकर सबको ठीक करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details