उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस मामला: साक्षी महाराज बोले, फैसला जो भी हो मंजूर होगा - उन्नाव बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बयान

30 सितंबर को बाबरी विध्वंस मामले में फैसला आने वाला है. इसको लेकर मामले में आरोपी और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि जो भी फैसला आएगा, वह हमें मंजूर होगा. राम के लिए जेल भी जाना पड़ेगा तो उन्हें कोई समस्या नहीं है.

बाबरी विध्वंस मामले पर फैसले को लेकर साक्षी महाराज का बयान.
बाबरी विध्वंस मामले पर फैसले को लेकर साक्षी महाराज का बयान.

By

Published : Sep 29, 2020, 4:29 PM IST

उन्नाव:अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बाबरी विध्वंस मामले को लेकर आने वाले निर्णय पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब इस निर्णय का कोई महत्व ही नहीं रह गया है. भाजपा सांसद का कहना है कि जब मुद्दा ही खत्म हो गया तो इस निर्णय का क्या महत्व. उन्होंने कहा कि फिर भी जो कोर्ट आदेश करेगी उसे ससम्मान स्वीकार करेंगे, यदि मुझको दोषी करार दिया जाता है तो कल ही जमानत के लिए कोशिश करूंगा. अगर जमानत नहीं होती है तो हंसते-हंसते जेल जाऊंगा, जेल भी तो श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है.

बाबरी विध्वंस मामले पर फैसले को लेकर साक्षी महाराज का बयान.

हिंदुस्तान के लिए कलंक था विवादित ढांचा
साक्षी महाराज का कहना है कि अगर उन्हें राम के लिए जेल भी जाना पड़ेगा तो उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं होगी. बीजेपी सांसद का कहना है कि भव्य मंदिर बनाने के लिए उस विवादित ढांचे को ढहाया गया था. उन्होंने बताया कि कल्याण सिंह ने कहा था कि श्रीराम के लिए 24 घंटे क्या पूरी जिंदगी जेल में रहना पड़ेगा तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी. मामले में जो भी फैसला आता है वह हमें मंजूर होगा.

6 दिसंबर 1992 का है मामला
बाबरी विध्वंस मामले में 30 सितंबर को कोर्ट अपना निर्णय सुनाएगी. इस मामले में अदालत ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 49 लोगों को आरोपी बनाया है. बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कारसेवकों ने विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा​ गिरा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details