उन्नाव: जिले के बांगरमऊ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत के समर्थन में 27 अक्टूबर को बांगरमऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बार भी वह राइस मिल मैदान पर ही सभा करेंगे. पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही प्रशासन भी सुरक्षा प्रबंधों को लेकर तैयारियों में जुट गया है.
उन्नाव में उपचुनाव: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन - सीएम योगी की रैली
उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर सीएम योगी 27 अक्टूबर को बांगरमऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी की रैली को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा प्रबंधों को लेकर तैयारियों में जुट गया है.
![उन्नाव में उपचुनाव: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन chief minister yogi adityanath rally](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9305318-802-9305318-1603607648630.jpg)
भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत ने बताया कि 27 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांगरमऊ के राइस मिल मैदान में दोपहर दो बजे जनसभा करेंगे. मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे को देखते हुए उन्नाव प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बांगरमऊ पहुंच बांगरमऊ सीओ के साथ जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने की आधिकारिक सूचना आ गई है. वह बांगरमऊ के शांति मोहन राइस मिल मैदान में दोपहर दो बजे सभा करेंगे, जिसको लेकर हम तैयारियां कर कर रहे हैं.