उन्नाव:तकनीक के इस दौर में भले ही नए-नए प्रयोग हो रहे हो और वैज्ञानिक नए-नए आयाम पर पहुंच रहे हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित हसनगंज तहसील के टेनई पुरवा गांव में बना एक पुल आज भी तकनीकी का मिसाल बना हुआ है. गौरतलब है कि पुल की तकनीक को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. वहीं इस पुल की खासियत यह है कि इस पुल के नीचे से सई नदी बहती है तो वहीं ऊपर से शारदा नहर और उसके ऊपर से यातायात संचालित होता है. इस पुल को देखकर यही लगता है कि पुराने जमाने की तकनीक भी क्या गजब की थी.
हम भले ही चांद-मंगल पर पहुंचने का दावा करते हों, लेकिन उन्नाव में लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना एक ऐसा पुल बना हुआ है, जिसे देखकर पुरानी तकनीकी की प्रशंसा करने से रोका नहीं जा सकता. गौरतलब है कि आज जो पुल बनाए जाते हैं. वह कुछ सालों में ही जवाब दे जाते हैं, लेकिन उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित टेनई पुरवा गांव में स्थित एक पुल आज भी तकनीकी की मिसाल बना हुआ है.