उन्नावः जिले के मौरावां थाना इलाके में दुकान बंदकर घर लौट रहे सर्राफ पर बदमाशों ने हमला कर लूटपाट की है. 2 बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने गाड़ी रुकवायी और बैग में रखा 30 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी और 5 हजार नगद लेकर फरार हो गये. बदमाशों के हमले में व्यापारी जख्मी हो गया. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं हमले में घायल व्यापारी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस व्यापारी की तहरी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
दुकान बंद कर वापस लौट रहे व्यवसायी से लूट
उन्नाव के मौरावां थाना इलाके में गुरुवार शाम दुकान बंदकर बाइक से लौट रहे सर्राफ से लूट की वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक से घर लौट रहे सर्राफ को बाइक सवार दो लुटेरों ने पीछे से डंडा मारकर गिरा दिया और बैग लूट ले गये. वहीं घायल सर्राफ को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है.
लूट की जानकारी पर मौरावां थाना पुलिस और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घायल के बयान दर्ज किये हैं. पीड़ित के भाई की तहरीर पर नगदी और जेवर समेत 3 लाख से ज्यादा की लूट की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. आपको बता दें कि हिलोली के झुलऊ निवासी नितिन सोनी उर्फ रामजी सोनी की पड़ोस के गांव हड़हरा में सोने-चांदी की दुकान है. गुरुवार शाम को वो रोज की तरह दुकान बंदकर बाइक से घर लौट रहा थे, इसी दौरान असरेंदा-हिलौली मार्ग पर आइसक्रीम फैक्ट्री के पास अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने पीछे से नितिन के सिर पर डंडे से वार कर गिरा दिया. इसके बाद लुटेरे उसका बैग लूटकर भाग निकले. लहूलुहान हालत में नितिन किसी तरह बाइक से घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी.
परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर
वहीं सीओ रमेशचंद्र प्रलयंकर और प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित के बयान दर्ज किये. सर्राफ के भाई संगीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बैग में 5 हजार की नगदी और जेवर समेत 3 लाख से ज्यादा की लूट की बात कही है. सीओ पुरवा रमेश चंद्र प्रलयंकर ने बताया कि सिर में पीछे की ओर डंडा लगने से पीड़ित को गंभीर चोट आई है, पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.