उन्नाव: बिहार थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे लाइन के आगे झाड़ी में अज्ञात महिला का शव मिला है. महिला की साड़ी पास में ही पड़ी हुई मिली. महिला का गला दबा हुआ था. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है.
झाड़ियों में मिला अज्ञात महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - Unknown female dead body in unnao
16:50 November 06
उन्नाव में अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में मिला
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में रविवार को तकिया रेलवे लाइन के पास झाड़ी में एक अज्ञात महिला का शव मिला. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिहार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची बिहार थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला के साड़ी से ही उसका गला बंधा हुआ मिला है. पुलिस हत्या की आशंका जताई जा रही है. वही ग्रामीणों की माने तो दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या किया है. महिला के हाथों में चूड़ियां होने से लोग शादीशुदा होने की भी बात कह रहे हैं. फिलहाल बिहार थाना पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है.
इस संबंध में बिहार थाना इंचार्ज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही महिला की शिनाख्त कर हत्यारों को ढूंढ निकाला जाएगा.
यह भी पढ़ें:फीस जमा न होने पर बच्चों को दिनभर किया था धूप में खड़ा, अब स्कूल की मान्यता होगी रद्द