उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में युवक का मिला अधजला शव - half burnt dead body found

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.

अधजला शव बरामद
अधजला शव बरामद

By

Published : Dec 9, 2020, 12:55 PM IST

उन्नाव: जिले के माखी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह खेतों में एक युवक का अधजला शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

जानकारी देते सफीपुर सीओ कृपा शंकर.

जिले के माखी थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिलने से एक बार फिर माखी थाना क्षेत्र चर्चा में आ गया. माखी थाना क्षेत्र के हिंदू खेड़ा गांव के पास स्थित खेतों में शव मिला है. शव की पहचान मिटाने के लिए उसके सिर से लेकर सीने तक के भाग को जला दिया गया है.

वहीं शव के पास धूम्रपान की कुछ सामग्री मिलने से घटना में कई लोगों के शामिल होने की संभावना बढ़ गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल साइट्स का सहारा ले रही है.

सफीपुर सीओ कृपा शंकर ने बताया कि आज माखी थाना क्षेत्र के हिंदू खेड़ा गांव के पास एक अज्ञात शव के मिलने की सूचना मिली थी. इस पर तुरंत मौके पर पहुंची माखी थाना पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details