उन्नाव: जिले के माखी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह खेतों में एक युवक का अधजला शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जिले के माखी थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिलने से एक बार फिर माखी थाना क्षेत्र चर्चा में आ गया. माखी थाना क्षेत्र के हिंदू खेड़ा गांव के पास स्थित खेतों में शव मिला है. शव की पहचान मिटाने के लिए उसके सिर से लेकर सीने तक के भाग को जला दिया गया है.