उन्नाव: जिले के माखी थाना क्षेत्र में स्थित पटियारा गांव में गुरुवार को खेत में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची माखी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं शव की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है.
खेत में शव मिलने से फैली सनसनी
उन्नाव में शव मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. आए दिन हत्या और शव मिलने से जिले में दहशत का माहौल व्याप्त है. इसी क्रम में गुरुवार को माखी थाना क्षेत्र में स्थित पटियारा गांव के बाहर खेतों में एक अज्ञात शव मिला. देखते ही देखते शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची माखी थाना पुलिस ने शव के कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें से दो आईडी मिली. उन आईडियों के अनुसार परिजनों को बुलाया गया लेकिन परिजनों ने शव की शिनाख्त करने से इंकार कर दिया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.