उन्नावःजिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.मौंरावां थाना क्षेत्र में एक घर के बरामदे में सो रहे युवक को देर रात अज्ञात लोगों ने प्राइवेट पार्ट काट डाला. युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजनों और मोहल्ले के लोग दौड़े. वहीं, मौका पाकर हमलावर मौके से फरार हो गए. युवक परिजनों ने गांव में उपचार को ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
युवक की हालत देखकर सभी अचंभित हो गए. आनन-फानन में गंभीर हालत में सूरज को उपचार के लिए गांव के एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लखनऊ में उपचार कराने की सलाह दी गई. उधर, सूचना पर पुलिस को मिली तो मौके पर थाना प्रभारी अजय शर्मा पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की. वहीं, अभी तक हमलावरों की कोई जानकारी नहीं हो सकी है. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने कहा कि संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हमलावारों को गिरफ्तार किया जाएगा.