उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सड़क सुरक्षा के दावे फेल, सड़कों पर फर्राटा भर रहे सैकड़ों अनफिट वाहन - उन्नाव की ताजा खबर

जिले में सड़क सुरक्षा के दावे सिर्फ हवा-हवाई साबित हो रही हैं. यहां सड़कों पर सैकड़ों अनफिट वाहन फर्राटा भर रहे हैं, जिससे लोगों की जिंदगियां दांव पर लगी हुई हैं. इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

etv bharat
सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे अनफिट वाहन.

By

Published : Dec 18, 2019, 2:44 AM IST

उन्नाव: सड़क हादसों को रोकने के लिए भले ही यातायात माह और सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हों, लेकिन जिले में सड़क सुरक्षा के दावे हवाइयां उड़ा रहा है. यहां सड़कों पर सैकड़ों अनफिट वाहन फर्राटा भर रहे हैं, जिससे लोगों की जिंदगियां दांव पर लगी हुई हैं.

सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे अनफिट वाहन.

दरअसल, सड़कों पर चलने के लिए आरटीओ विभाग हर साल वाहनों का ब्रेक, लाइट और अन्य टेक्निकल मुआयना करके फिटनेस प्रमाण पत्र देता है, लेकिन आरटीओ विभाग के आकड़ों के अनुसार, लगभग 600 से अधिक वाहन ऐसे हैं जो सड़कों पर बिना फिटनेस प्रमाण के ही फर्राटा भर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा, आश्वासन मिलने के बाद बीजेपी विधायक धरने से उठे

हालांकि, अधिकारी भी बिना फिटनेस के घूम रहे वाहनों को अवैध ठहरा रहे हैं, लेकिन ऐसे अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने की बजाय अधिकारी नोटिस भेजकर कार्रवाई किये जाने की बात कर रहे हैं.

जिले में लगभग 500 से 600 से अनफिट वाहन हैं, जिन्हें नोटिस जारी किया गया था.
अनिल त्रिपाठी, एआरटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details