उन्नावः अंडर 19 महिला टी-20 विश्वकप जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. इस टीम में दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज उन्नाव की बेटी अर्चना निषाद भी शामिल रही, जिसने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. बांगरमऊ तहसील क्षेत्र की रहने वाली अर्चना निषाद एक बेहद गरीब परिवार की रहने वाली है. अंडर-19 महिला क्रिकेट टी 20 विश्वकप के फाइलन जीतने के बाद अर्चना निषाद के घर पर लोगों का ताता लगा हुआ है.
बेटी की इस कामयाबी से झोपड़ी में रहकर गुजर बसर करने वाली अर्चना निषाद की मां सावित्री भी काफी खुश हैं. लेकिन, उनका मकान कच्चा होने की एक मायूसी भी उनके चेहरे पर भी झलक रही है. जिसमें अब तक अर्चना निषाद का सफर गुजरा है. हालांकि सोमवार को बांगरमऊ विधानसभा से विधायक श्रीकांत कटियार अर्चना निषाद के गांव रतई पुरवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अर्चना निषाद के परिवार से मिलकर उनकी मां को शुभकामनाएं दी और उनका मुंह मीठा कराया.