उन्नावः बांगरमऊ कोतवाली इलाके में मुस्तफाबाद के एक पेट्रोल पंप के पास बेकाबू कंटेनर पेड़ से टकरा गयी. जिसमें ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गयी और कंटेनर के परखच्चे उड़ गये.
उन्नाव में बेकाबू कंटेनर पेड़ से टकराई, ड्राइवर की मौत - उन्नाव का समाचार
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली इलाके में मुस्तफाबाद के एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कंटेनर पेड़ से टकरा गयी. जिसमें ड्राइवर की मौत हो गयी.
रफ्तार ने बरपाया कहर
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर के केबिन में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकलवाया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक ड्राइवर की शिनाख्त बुलंदशहर खुर्जा के 168 सुरजावली भोगपुर निवासी हलमुद्दीन के रूप में हुई है. वो बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर लखनऊ की ओर से कंटेनर ले आ रहा था. इस कंटेनर में चिप्स के गत्ते लदे थे. वो जैसे ही मुस्तफाबाद के आगे एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा एकाएक उसे नींद आ गयी जिसके बाद कंटेनर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गयी. मृतक ड्राइवर की शिनाख्त उसके आधार कार्ड से की गयी है. उसके परिजनों को फोन से इस हादसे की जानकारी दे दी गयी है.