उन्नावः जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात एक चाचा ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. उसने अपनी 14 साल की नाबालिक दिव्यांग भतीजी से रेप किया. घटना के समय परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि उन्नाव पुलिस अधीक्षक सोमवार को गंगा घाट कोतवाली का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान 112 नंबर पर जानकारी हुई कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक दिव्यांग भतीजी के साथ चाचा ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग दिव्यांग को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट रेफर कर दिया.