उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: जमीनी विवाद में चाचा ने की भतीजे की हत्या, गिरफ्तार - चाचा ने भतीजे की हत्या की

यूपी के उन्नाव जिले में 27 जून को हुई युवक की हत्या का पुलिस खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि जमीन के विवाद में चाचा ने अपने साथियों के साथ मिलकर भतीजे की हत्या की थी. साथ ही पहचान मिटाने के लिए सिर और हाथ-पैर काटकर नदी में फेंक दिए थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 4, 2020, 9:01 PM IST

उन्नाव:27 जून को उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र से निकलने वाली नहर में एक सिर और हाथ-पैर कटा हुआ शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था. इस मामले में शनिवार को माखी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. वहीं युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंकने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शराब पिलाकर की थी हत्या

पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि चाचा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीनी विवाद के चलते भतीजे की हत्या कर दी थी. वहीं पहचान मिटाने के लिए शव के हाथ-पैर और सिर अलग करके एक त्रिपाल के टुकड़े में भरकर नहर में फेंक दिया था. वहीं शव बहता हुआ माखी थाना क्षेत्र में आ गया था, जिसको माखी की पुलिस ने नहर से निकलवा कर शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

सोशल मीडिया के जरिए हुई शिनाख्त

सोशल मीडिया पर फोटो देखकर मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त मोहित निवासी मुस्तफाबाद के रूप में की और मोहित के चाचा रामराज पर हत्या का शक जाहिर किया. इसको लेकर रामराज से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की गई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जमीनी विवाद के चलते उसने अपने भतीजे मोहित की हत्या अपने दो अन्य साथियों इरशाद और शिवमंगल की मदद से शराब पिलाकर की थी.

दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि वारदात में शामिल दो अभियुक्तों रामराज और इरशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभियुक्त अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस दबिश दे रही है. वहीं शव के कटे हुए अन्य अंग भी बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details