उन्नाव:27 जून को उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र से निकलने वाली नहर में एक सिर और हाथ-पैर कटा हुआ शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था. इस मामले में शनिवार को माखी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. वहीं युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंकने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शराब पिलाकर की थी हत्या
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि चाचा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीनी विवाद के चलते भतीजे की हत्या कर दी थी. वहीं पहचान मिटाने के लिए शव के हाथ-पैर और सिर अलग करके एक त्रिपाल के टुकड़े में भरकर नहर में फेंक दिया था. वहीं शव बहता हुआ माखी थाना क्षेत्र में आ गया था, जिसको माखी की पुलिस ने नहर से निकलवा कर शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.