उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने आए ताऊ की दबंगों ने ली जान

उन्नाव जिले में युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने परिवार वालों की बुरी तरह पिटाई कर दी. इतना ही नहीं इस पिटाई से युवती के ताऊ की जान भी चली गई और उसकी मां का हाथ टूट गया. वहीं परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

By

Published : Feb 28, 2019, 3:29 PM IST

दबंगों ने पीट-पीटकर किया अधमरा

उन्नाव : युवती से छेड़छाड़ का विरोध करना उसके परिवार को महंगा पड़ा. दबंगों ने न सिर्फ परिवारवालों की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि युवती के ताऊ की जान तक ले ली. वहीं परिजनों ने जब इसकी रिपोर्ट पुलिस में की तो वहां भी उन्हें केवल निराशा ही हाथ लगी. इसे लेकर मृतक के परिजनों ने गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क जाम कर दी.

दबंगों ने पीट-पीटकर किया अधमरा

मामला अचलगंज थाना क्षेत्र का है. बुधवार शाम जब युवती दुकान से कुछ सामान लाने गई, तो दबंगों ने उसे घेर लिया और छेड़छाड़ करने लगे. उनकी यह हरकत देखकर लड़की के ताऊ उसे बचाने दौड़े. इस पर दबंगों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. साथ ही लड़की की मां का हाथ भी तोड़ दिया. वहीं पीड़ित जब अचलगंज थाने पहुंचे तो वहां पुलिस की नाइंसाफी के चलते वह परिवार 24 घंटे से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहा. अंत में लड़की के ताऊ की जान चली गई.

उन्नाव एसपी एमपी वर्मा ने बुधवार को ही मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उक्त दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. इसके बावजूद भी वह दबंग अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस ने उक्त दबंगों पर धारा 151 के तहत चालान करने का मूड बनाया था, जबकि पीड़ित परिवार इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा था. वही पीड़ितों का कहना है कि पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके विरोध में मृतक के परिजनों ने उन्नाव के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क जाम कर दी. काफी समझाने बुझाने के बाद जाम तो खुल गया, लेकिन वे लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details