उन्नाव: खेतों पर काम कर रहे चाचा-भतीजे हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नावः करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत
यूपी के उन्नाव जिले में खेत में काम करने गए चाचा-भतीजे करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि खेत के पास लगे हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के पोल में करंट उतर गया था. दोनों उसी की चपेट में आकर झुलस गए थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव चक मीरापुर निवासी राहुल पुत्र राजेंद्र प्रसाद अपने चाचा रिंकू पुत्र चंद्रपाल के साथ खेत पर काम करने गए हुए थे. इस दौरान दोनों नसीरापुर गांव के निकट नाले के पास लगे हाई वोल्टेज विद्युत पोल के निकट पहुंच गए.
बताया जाता है कि पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज हेतु बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी भावनाथ चौधरी द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया.