उन्नाव:जिले के बागरमऊ कोतवाली क्षेत्र में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. इसमे एक दो साल की बच्ची और एक 55 साल के शख्स शामिल हैं. घटना के बाद से दोनों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
उन्नाव: करंट की चपेट में आने से एक बच्ची समेत दो की मौत
उन्नाव के बागरमऊ कोतवाली क्षेत्र में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. इनमें एक दो साल की बच्ची भी शामिल है.
उन्नाव में करंट लगने से दो लोगों की मौत.
नगर के स्थानीय ब्लॉक रोड स्थित एक घर के पंखे में कंटर उतरने से दो साल की बच्ची अंजलि की मौत हो गई. वहीं लखनऊ रोड के मोहल्ला सरोजनी नगर में खलील अहमद (55 वर्ष) अपने मकान पर पानी का छिड़काव कर रहे थे. इस दौरान जरा सी लापरवाही से पानी 11,000 की लाइन पर गिर गया. इससे खलील उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. इस दोनों घटनाओं के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.