उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद - सात बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

उन्नाव जिले में बीती रात पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात बाइक बरामद की गई हैं.

सात मोटरसाइकिल सहित 2 बदमाश गिरफ्तार
सात मोटरसाइकिल सहित 2 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2020, 6:33 PM IST

उन्नाव:सदर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से सात चोरी की बाइक और उसके पार्ट्स भी बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस फरार हुए दो अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है.

काफी दिनों से बदमाशों की थी तलाश

मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. बीते कुछ महीनों से वाहन चोरों का गिरोह जिले में सक्रिय था. एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस वाहन चोरों की तलाश में जुटी थी. बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के कई इलाकों में दबिश दी. इसी दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा. इनकी पहचान गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी जितेंद्र सोनकर और अचलगंज थाना क्षेत्र के आटा बंथर गांव निवासी सुजीत धानुक के रूप में हुई है. वहीं, दो अन्य पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकले.

सात चोरी की बाइक बरामद

पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की 7 बाइक बरामद की हैं. साथ ही एक बाइक के पार्ट्स भी बरामद किए हैं. सीओ सिटी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अन्य टीमें गठित कर दी गई हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details