उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः डीएम के निर्देश पर बीएसए ने दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित - उन्नाव में बीएसए ने दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित

यूपी के उन्नाव में डीएम के निर्देश पर बीएसए ने दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है. डीएम के निरीक्षण के दौरान दोनों शिक्षिकाएं अंग्रेजी की रीडिंग भी नहीं कर सकीं थी. लिहाजा डीएम ने दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित करने के आदेश दिए थे.

etv bharat
डीएम के आदेश पर बीएसए ने दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित

By

Published : Dec 1, 2019, 12:27 AM IST

उन्नावः सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सख्त हो गई है. लगातार प्रदेश में डीएम सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं. डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने दो दिन पूर्व सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौरा का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ दो शिक्षिकाएं अंग्रेजी नहीं पढ़ सकी थीं, जिसके बाद बीएसए ने शनिवार को दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया.

बीएसए ने दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित.
दो दिन पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौरा के निरीक्षण के दौरान डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय के साथ बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय भी साथ थे. यहां बच्चे ही नहीं हेड मास्टर सुशीला भारती और सहायक शिक्षिका राजकुमारी अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ पाई थीं. इसके बाद दोनों टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की जांच सौंपी है.

पढ़ेंः-उन्नाव: डीएम की क्लास में शिक्षिका हुई फेल, नहीं पढ़ सकी अंग्रेजी की किताब

डीएम ने सरोसी ब्लॉक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौरा निरीक्षण किया था. जांच के बाद विद्यालय की दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है.
-प्रदीप कुमार पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details