उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त

उन्नाव में पिछले चार सालों से फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है. इनके खिलाफ साल 2017 से ही जांच चल रही थी. बीएसए ने मुकदमा दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं.

etv bharat
एफआईआर के आदेश

By

Published : May 6, 2021, 5:04 PM IST

उन्नाव : जिले में बीते 4 साल से फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे बलिया के 2 शिक्षकों रामाशीष यादव और राम भवन यादव को बर्खास्त कर दिया गया है. बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. यह दोनों शिक्षक सगे भाई हैं.

फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई

उन्नाव में तैनात बलिया जिले के रहने वाले दो सगे भाइयों की कागजों की जांच 2017 में शुरू हुई थी. फर्जीवाड़ा साबित हुआ तो दोनों कोर्ट से स्टे लेकर बाहर आ गए. वहीं, शिक्षा विभाग ने दस्तावेजों की दोबारा जांच कराई तो संबंधित यूनिवर्सिटी से पिछले साल आई जांच रिपोर्ट में फर्जी दस्तावेजों की पुष्टि की गई. इसी आधार पर उन्नाव बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. नोटिस का जवाब ना मिलने पर बीएसए ने दोनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें :उन्नाव में अज्ञात बाइक की टक्कर से युवक की मौत

बीएसए ने की कार्रवाई की संस्तुति

बीएसए प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि रामाशीष यादव प्राथमिक विद्यालय रूपपुर चंदेला विकासखंड सफीपुर में तैनात था. इसका भाई राम भवन यादव हिलौली ब्लॉक के शिवदयाल खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में तैनात था. जांच में दोनों सहायक शिक्षकों के दस्तावेजों में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई. इसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details