उन्नावःजिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को रौंद दिया. जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही हुई मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार उन्नाव सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर प्रधान ढाबा के पास कानपुर की ओर जा रही स्कूटी सवार दो सगी बहनों को तेज रफ्तार के अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई दोनों बहने चांदनी गंगवार 25 वर्ष व पूर्णिमा गंगवार 23 वर्ष की थी. इनके पिता का नाम अवधेश गंगवार था. जो दूरदर्शन स्टाफ कॉलोनी विराज खंड गोमती नगर लखनऊ के रहने वाले हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोहरामऊ थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि युवतियों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है. परिजनों के आने के बाद उनसे तहरीर लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. वहीं पुलिस का कहना है उनके परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वह कहां जा रही थी.