उन्नाव: जिले के आसीवन थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलाबाद में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों घायलों को भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
- दरअसल, दोनों युवक अपने गांव बुढ़ानपुर से रसूलाबाद बाजार आ रहे थे.
- इस दौरान बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
- हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.