उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Unnao: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत - सीओ संतोष कुमार सिंह

शनिवार को उन्नाव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई.

Summary Note
Summary Note

By

Published : May 13, 2023, 6:00 PM IST

उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बैगांव निवासी संदीप यादव (32) पुत्र शिव प्रसाद यादव और अनमोल (8) बाइक से पुरवा जा रहे थे. इसी दौरान मंगत खेड़ा गांव के पास एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मासूम बच्चे समेत दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी. हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई.

इसके साथ ही नाराज परिजनों के साथ ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जिससे आवागमन ठप हो गया. सड़क जाम की सूचना पर पुरवा सीओ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. पुरवा सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया बैगांव निवासी एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रक समेत चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें- बहराइच में जमीन के लिए पोते ने की थी बाबा की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती के लिए सुबह दौड़ने गई युवती के साथ दरिंदगी, बारी-बारी से तीन युवकों ने किया गैंगरेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details