उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बैगांव निवासी संदीप यादव (32) पुत्र शिव प्रसाद यादव और अनमोल (8) बाइक से पुरवा जा रहे थे. इसी दौरान मंगत खेड़ा गांव के पास एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मासूम बच्चे समेत दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी. हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई.