उन्नाव: फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर शनिवार को सड़क हादसे में मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों लोग बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि अपने भांजे आरसी को लेकर पप्पू पुत्र शमसुद्दीन (35) जा रहा था, तभी नागेश्वर मंदिर और पेट्रोल पंप के बीच गांव नसीरापुर के सामने ट्रक को ओवरटेक करने लगा. इसी दौरान अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक शमसुद्दीन मियागंज का रहने वाला बताया जा रहा है.